नई दिल्ली(एजेंसी): राजधानी में बीते 1 हफ्ते में कोरोना के पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आपात समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के मामलों के बढ़ने के पीछे की वजह की समीक्षा की गई और इन पर लगाम लगाने के उपायों पर भी चर्चा हुई.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए जो कि बीते 1 महीने में अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 16 जुलाई को 1652 मामले सामने आए थे.
25 अगस्त – 1544 केस
24 अगस्त – 1061 केस
23 अगस्त – 1450 केस
22 अगस्त – 1412 केस
21 अगस्त – 1250 केस
20 अगस्त – 1215 केस
19 अगस्त – 1398 केस
18 अगस्त – 1374 केस
17 अगस्त – 787 केस
16 अगस्त – 652 केस
हालांकि दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट अभी भी 90 फीसदी के पार है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90.04 फीसदी है. कोरोना संक्रमण दर 7.78 फीसदी और सक्रिय मरीज़ों की दर 7.31 फीसदी है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 2.63 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1,64,071 हैं और कोरोना से अब तक 4330 लोगों की मौत हो चुकी है.