दिल्ली : महिला सब इंस्पेक्टर हत्याकांड में गोली मारने वाला आरोपी SI निकला, हत्या के बाद कर ली खुदखुशी

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली के रोहिणी इलाके में सरेआम महिला पुलिसकर्मी प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थी. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला 9.30 बजे के आसपास रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात हमलावर आया और पिस्तौल निकाल कर महिला पुलिस कर्मी के सिर में गोली मार दी. जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में बतौर SI तैनात थी.

इस घटना को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. प्रीति अहलावत को मारने वाला 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है. दीपांशु शादी करना चाहता था लेकिन प्रीति मना कर रही थी. हत्या के बाद दीपांशु राठी ने भी सोनीपत में सुसाइड कर लिया है.

इससे जुड़ी खबर –दिल्ली : रेप केस की जांच कर रही महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे तमाम CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावर की तलाश की. दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली कारतूस मिले थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि एसआई प्रीति अहलावत पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं. वह भी 2018 में ही दिल्ली पुलिस में शामिल हुईं थीं.

Related Articles