छग : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय एग्री युनिफेस्ट का आयोजन आज से

रायपुर (अविरल समाचार). इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आज से पांच दिवसीय 20वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव “एग्री युनिफेस्ट 2019-20” प्रारंभ हुआ जिसमें देश भर के लगभग 70 कृषि एवं संबंधित विश्वविद्यालयों के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्रएं शामिल होंगे। 8 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे एग्री युनिफेस्ट में प्रतिभागी सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शोभायात्रा निकालेंगे। एग्री युनिफेस्ट का शुभारंभ समारोह दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 12 फरवरी 2020 तक 20वां अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय युवा महोतस्व (एग्री युनिफेस्ट 2019-20) का आयोजन किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषक भवन में आयोजित इस पांच दिवसीय एग्री युनिफेस्ट 2019-20 के शुभारंभ समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रबंध मंडल सदस्य तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि एग्री युनिफेस्ट 2019-20 में देश भर के 70 कृषि विश्वविद्यालयों के 2,500 विद्यार्थी शामिल होंगे। एग्री युनिफेस्ट में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जाएगी।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. जी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस पांच दिवसीय एग्री युनिफेस्ट 2019-20 के दौरान 18 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभक्ति गीत, लाईट वोकल, समूह गीत, लोक नृत्य, प्रश्नोत्तरी, वाग्मिता प्रतियोगिता, वाद-विवाद, भाषण, एकल अभिनय, नाटक, माइम, मोनो एक्टिंग, आॅन द स्पाॅट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, क्ले माॅडलिंग, कार्टूनिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपने हुनर दिखाएंगे देंगे। एग्री युनिफेस्ट के प्रथम दिवस समूह गीत, एकल अभिनय, प्रश्नोत्तरी, आॅन द स्पाॅट पेंटिंग, देशभक्ति गीत एवं स्किट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एग्री युनिफेस्ट के द्वितीय दिवस समूह गीत, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, एकल अभिनय, वाद-विवाद, कोलाज मेकिंग एवं स्किट प्रतियोगिताएं की जाएंगी। तृतीय दिवस समूह गीत, लोक नृत्य, एकल अभिनय, वाद-विवाद, तातकालिक भाषण, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, लाईट वोकल, स्किट एवं माइम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एग्री युनिफेस्ट के चतुर्थ दिवस समूह गीत, लोक नृत्य, एकल अभिनय, वाग्मिता, क्ले माॅडलिंग, रंगोली, लाईट वोकल, मोनो एक्टिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पांचवे दिन एग्री युनिफेस्ट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन कृषि महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 9 बजे से रात्री 9ः30 बजे के मध्य किया जाएगा।

Related Articles