दिखना चाहतीं हैं खूबसूरत अपनायें ये नुस्खे

कहते है की खूबसूरती में निखार चाहिए तो रात में अच्छी नींद लें। लेकिन इसके साथ ही आप कुछ नुस्खे अपनाकर खूबसूरती पा सकती हैं.

तकिये का कवर सिल्क का रखें

बदल डालिए तकिये का कवर अगर आप अपने तकिये का कवर खरीदते वक्त उसके फैब्रिक के बारे में जरा भी नहीं सोचती हैं तो अब सोचना शुरू कर दीजिए। सुबह उठकर अगर आपको अपने तकिये के कवर पर ढेर सारे टूटे हुए बाल दिखते हैं तो इसमें काफी भूमिका तकिये के कवर की भी होती है। अपना तकिये का कवर सिल्क का बनवाएं। विशेषज्ञों के मुताबिक सिल्क बालों को उलझने से रोकता है और इस वजह से बाल कम टूटते हैं। सिल्क आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। सिल्क या साटन से बना तकिये का कवर आपके बाल और त्वचा दोनों की खूबसूरती बरकरार रखेगा।

ठंडा मॉइस्चराइजर करे जादू

सोने से पहले का रूटीन सुधारें रात में सोने से पहले कम-से-कम पांच मिनट खुद के लिए निकालें। यह पांच मिनट आपकी हर सुबह खूबसूरत बना सकते हैं। रात में सोने से पहले अपनी त्वचा को भी थोड़ा वक्त दें। अपने चेहरे की अच्छी तरीके से सफाई करें और विटामिन ई युक्त कोई मॉइस्चराइजिंग लोशन लगाने के बाद ही सोने के लिए जाएं। रात में अगर साफ-सुथरे चेहरे के साथ आप सोएंगी तो सुबह चमकदार चेहरा आपको उपहार में मिलेगा। मेकअप उतारने के बाद ही सोने के लिए जाएं। अपना मॉइस्चराइजर फ्रिज में रखें। ठंडा मॉइस्चराइजर त्वचा पर जादू करेगा।

ग्रीन टी बैग से बनायें आंखों को आकर्षक

आंखें रहेंगी खूबसूरत आठ घंटे की नींद लेने के बाद भी सुबह उठने के बाद अगर लगातार आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल नजर आ रहे हैं तो आपको इस परेशानी को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। मेकअप लगाने से पहले इस डार्क सर्कल का इलाज कर लें ताकि आपका मेकअप बेदाग दिखे। अगर मॉइस्चराइजर या अंडर आई क्रीम से आपको मदद नहीं मिल रही है तो ग्रीन टी आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती है। दो ग्रीन टी बैग को आधा कप पानी में उबालें और पूरी तरह से ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। अब ग्रीन टी बैग से अतिरिक्त पानी को निचोड़ लें और इस टी बैग को अपनी आंखों पर आधे घंटे के लिए रख दें। कैफीन रक्त वाहनियों को सिकोड़ने में मदद करता है, वहीं चाय में पाया जाने वाला टेनिन्स त्वचा को कसा हुआ और कोमल बनाता है।

लगायें जैतून का तेल पलकें दिखेंगी खूबसूरत

पलकें दिखेंगी खूबसूरत रात को सोने से पहले अपनी पलकों में अच्छी तरह से जैतून का तेल लगाएं। नियमित तौर इस तेल का पलकों पर इस्तेमाल, पलकों को घना और खूबसूरत बनाएगा। वहीं, अगर आपको अपनी भौंह को भी खूबसूरत बनाना है तो आप उसमें भी हर रात सोने से पहले जैतून का तेल लगा सकती हैं। पर, सुबह उठने के बाद फेशवॉश से चेहरे को अच्छी तरह से धोना न भूलें, वरना आपका मेकअप दिन भर नहीं टिक पाएगा।

(इन्हें अपनाने के पहले विशेषज्ञों की राय अवश्य लें.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *