ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के एलान, सभी राजनितिक विज्ञापन पर लगा बैन

नई दिल्ली (एजेंसी). माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर बड़ी खबर आई है. ट्विटर पर अब राजनीतिक विज्ञापन नजर नहीं आएंगे. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है. ट्विटर का कहना है कि कुछ लोग ट्विटर का इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं जिसकी वजह से बैन लगाना जरूरी हो गया है.

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, “हमने ट्विटर पर सभी तरह के राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है. हमारा मानना है कि राजनीतिक संदेश अर्जित किए जाने चाहिए, खरीदे नहीं.” जैक डॉर्सी के इस ट्वीट के बाद दुनिया भर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई.

सीईओ जैक डॉर्सी ने लिखा है, “हमने काफी कोशिशें की कि लोग हमारे सिस्टम का इस्तेमाल करके गलत संदेश ना फैलाएं, लेकिन अगर कुछ लोग हमें पैसे दे कर लोगों को अपने राजनीतिक विज्ञापन दिखाना चाह रहे हैं तो वो जो चाहे कर सकते हैं.”

अमेरिका में होने वाले चुनावों से पहले ट्विटर के इस बैन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कैम्पेन मैनेजर ने कहा कि ये ट्रम्प और कन्जरवेटिव्स को रोकने का प्रयास है.

ट्विटर पर राजनीतिक विज्ञापनों के बैन लगने के बाद अब फेसबुक पर भी दबाव बढ़ जाएगा. फेसबुक ने कुछ दिन पहले ही इस तरह का कोई भी बैन लगाने से मना कर दिया था.

Related Articles