जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, कल बारामूला में मारे गए थे तीन आतंकी

श्रीनगर (एजेंसी). जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक महिला भी गोली लगने की वजह से जख्मी हो गई है. अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इसके बाद आतंकियों और जवानों की बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें :

राजस्थान : संजय निरुपम बोले – सचिन पायलट को रोके पार्टी, सभी चले गए तो बचेगा कौन ?

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से घाटी में ऑपरेशल क्लीन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन में कल सोपोर इलाके में सुरक्षबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली थी. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कल जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और एके-47 बरामद हुई थी.

यह भी पढ़ें :

कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार, रूस का दावा- सफल रहे सभी ट्रायल

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी उस्मान भी मारा गया. ये वही आतंकी है जिसने कुछ दिनों पहले सोपोर में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया था और इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें :

TRAI ने Airtel और Vodafone की प्रीमियम सर्विस पर रोक लगाई, कहा- इससे सिर्फ अमीर ग्राहकों को फायदा

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया था. इन आतंकियों के मारे जाने की खबर रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने दी थी. वहीं, शनिवार को ही कुपवाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था.

यह भी पढ़ें :

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्फ्यू का एलान, शराब बिक्री पर भी लगा बैन

Related Articles