यह भी पढ़ें :
चीन में निर्मित पाकिस्तान वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, फ्लाइंग अफसर और स्कवॉड्रन लीडर की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी). जनरल कासिम सुलेमानी (Sulemani) को उनके गृहनगर करमान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई और करीब 48 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने ईरान (Iran) स्टेट टीवी के हवाले से ये खबर दी है। उनके जनाजे के जुलूस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग करमान आए हुए हैं। रेवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा के कमांडर के गृह नगर में बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं। कुछ इतनी ही संख्या में तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी लोग सड़कों पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए हैं। एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का है।
यह भी पढ़ें :