नई दिल्ली (एजेंसी). अविषेक डालमिया (Avishek Dalmiya) को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, जबकि स्नेहाशीष गांगुली भी निर्विरोध सचिव पद पर आसीन हुए हैं. इसी के साथ 38 साल के अविषेक सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं.
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक
अविषेक बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya) के बेटे हैं, जबकि स्नेहाशीष बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) के बड़े भाई हैं. सीएबी का अध्यक्ष पद सौरभ के बीसीसीआई के सुप्रीम बनने के बाद से खाली पड़ा था, जिस पर अब अभिषेक विराजमान होंगे. वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष हैं.
यह भी पढ़ें
US सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी किया
कार्यभार संभालने के बाद अभिषेक ने कहा, “सीएबी का अध्यक्ष बनना बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैं हर सदस्य का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.” उन्होंने कहा, “मैदान के बाहर भी क्रिकेट एक टीम गेम है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि एक टीम की तरह काम कर सकें. हमें बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है.”
यह भी पढ़ें
नई गाड़ी खरीदने पर हेलमेट फ्री देगी सरकार, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश
अभिषेक अपनी तुलना सौरभ और अपने पिता जैसे सीएबी के कई पूर्व अध्यक्षों से नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, “मैं अपनी तुलना सीएबी के पूर्व अध्यक्षों से नहीं कर सकता, क्योंकि उनका कद अलग था. मेरे लिए यह भावुक पल है क्योंकि मैं अपने पिता के कमरे में बैठा हूं.”
यह भी पढ़ें
यूपी : सीतापुर की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 लोगों की मौत
सीएबी के लिए अपनी रणनीति को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडोर सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान देंगे और उन्हें अगले महीने तक चालू कराने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें
Comments are closed.