नई दिल्ली (एजेंसी). पटियाला हाउस कोर्ट ने छपाक (Chhapaak) फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को फिल्म रिलीज से पहले लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agrawal) की एडवोकेट अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देने का निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने मेघना गुलजार , फॉक्स और कॉ (KA production) को नोटिस भेजकर क्रेडिट देने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें :
छपाक : छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री
गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर है. फिल्म में लक्ष्मी के अलावा उनसे जुड़े सभी लोगों को दिखाया गया है. फिल्म बनाने में भी इन सभी लोगों से अहम जानकारी जुटाई गई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिल्म में क्रेडिट नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
निर्भया के एक दोषी विनय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन, फांसी पर रोक की मांग
इसके बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक को लेकर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में फिल्म में वकील को क्रेडिट नहीं दिए जाने की बात कही गई. पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई करते हुए रिलीज पर रोक हटाने और वकील को क्रेडिट देने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता 16 तक न्यायिक रिमांड पर
कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को करेगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान और मीडिया से बातचीत में भी अपर्णा के वकीलों ने साफ कर दिया कि उन्हें सिर्फ फिल्में क्रेडिट चाहिए. आर्थिक आधार पर फिल्म के निर्माता निर्देशकों से वह कुछ नहीं चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.