छत्तीसगढ़ में IT रेड : सौम्या चौरसिया के घर से लौटी आयकर विभाग की टीम

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में आयकर छापा, Chhattisgarh IT Raid:  (Chhattisgarh) में आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री की उपसचिव के दुर्ग स्थित घर से लौट चुकी हैं. विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : होलिका दहन में इस मंत्र के प्रयोग से हो सकती हैं लक्ष्मी की बारिश

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग में सौम्या चौरसिया के सूर्या रेसीडेंसी, जुनवानी रोड स्थित निवास पर आयकर विभाग की टीम जांच पूरी कर जा चुकी हैं. 2 मार्च सोमवार को मकान की सील खोलने के बाद से जांच की कार्यवाही चल रही थी.

यह भी पढ़ें :

Tata Sky की कीमतों में बढ़ोतरी

बताया जा रहा हैं की आयकर विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी. जिसमे  9 से 10 अधिकारी शामिल थे. वेलुवेशन के लिए बैंक के कैशियर को भी साथ लेकर आयकर विभाग की टीम गई थी. बाद में जेवरों के लिए कैरेटोमीटर के साथ सोनार को भी बुलवाया गया था. कल दिनभर उस परिसर में अधिकारीयों की आवाजाही चलती रही. चौरसिया के वाहन चालाक सहित अन्य लोगों से भी अधिकारीयों के पूछताछ करने की खबर हैं. 

जांच में क्या निकला इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

होली 2020 विशेष : जाने रंगो से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में

Related Articles

Comments are closed.