छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता की हत्या जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली, फेंका पर्चा, क्षेत्र में दहशत

छत्तीसगढ़ में गत दिनों हुई थी भाजपा नेता रमेश गावड़े की हत्या

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भानुप्रतापुर के पास दुर्गूकोंदल में हुए भाजपा (BJP) नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। माओवादियों के उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने बकायदा पर्चा भी जारी किया है। रमेश पर जनविरोधी खदान का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में IT रेड : सौम्या चौरसिया के घर से लौटी आयकर विभाग की टीम

दरअसल 29 फरवरी को बीजेपी के कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य रमेश गावड़े को उनके घर के सामने ही कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब घटना के 4 दिन बाद नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।  नक्सलियों के द्वारा दुर्गुकोंदल ग्राम के साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में और मृतक के घर के सामने पर्चे फेंका है।

यह भी पढ़ें :

शादीशुदा आदमी से कभी प्यार मत करना : नीना गुप्ता

पर्चो में लिखा है कि लौह अयस्क कंपनी के मालिकों के समर्थक पूंजी पतियों के साथ होने के कारण पीएलजी ए एवं जनता ने उन्हें यह सजा दी है। उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से पर्चा जारी किया गया है। साथ ही जल जंगल जमीन को बचाने एवं खदान के काम से मजदूरों को दूर रहने की बात कही गई है। पर्चे मिलने से क्षेत्र में फिर एक बार दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : होलिका दहन में इस मंत्र के प्रयोग से हो सकती हैं लक्ष्मी की बारिश

Related Articles

Comments are closed.