छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 5.5 लाख हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 14893 नए मरीज मिले हैं. वहीं 246 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 14434 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 119068 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1456 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कई घायल
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम तक जिन 14893 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1456, दुर्ग से 1046, राजनांदगांव से 1032, बालोद से 434, बेमेतरा से 311, कबीरधाम 455, धमतरी से 531, बलौदाबाजर से 860, महासमुंद से 365, गरियाबंद से 367, बिलासपुर से 1234, रायगढ़ से 997, कोरबा से 1021, जांजगीर-चांपा से 863, मुंगेली से 523, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 224, सरगुजा से 481, कोरिया से 436, सूरजपुर से 461, बलरामपुर से 289, जशपुर से 410, बस्तर से 208, कोंडागांव 142, कांकेर से 569 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
शेयर बाजार में खरीदारी बढ़ी, चढ़ा सूचकांक
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 14434 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 246 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 54 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना संक्रमण में भाप : जाने कैसे और कब ले, क्या होगा फायदा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 682339 हो चुकी हैं. 555489 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 119068 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :-
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त
आज 14,893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14,434 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/C4o6M4NaOP
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 27, 2021