छत्तीसगढ़ में कोरोना, शांत होती नजर आ रही दूसरी लहर, आज 7443 हुए ठीक


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 3506 नए संक्रमित, 77 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी आ रही है. साथ ही नए मरीजों के मिलने की संख्या और मौतों के आंकड़े भी कम हुए है. कुल मिलकर छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर वर्तमान में शांत होती नजर आ रही हैं. आज कुल 3506 नए मरीज मिले हैं. वहीं 77 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 7443 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 56474 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 209 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

IPL 2021 (आईपीएल 2021) के शेष मैचों का आयोजन हो सकता हैं UAE में

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम तक जिन 3506 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 209, बलौदाबाजर से 169, महासमुंद से 118, बिलासपुर से 123, रायगढ़ से 238, जांजगीर-चांपा से 234, मुंगेली से 142, सरगुजा से 290, कोरिया से 235, सूरजपुर से 276, बलरामपुर से 236, जशपुर से 172, बस्तर से 111 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर : राजधानी में चाकूबाजी, एक युवक की मौत दो घायल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 7443 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 77 लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

नौतपा 25 मई से, जाने क्या हैं पौराणिक महत्तव, क्यों पड़ता है

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 956715 हो चुकी हैं. 887518 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 56474 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 72031 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

जाने, ऑक्सीजन लेवल इन बॉडी, कम होने के क्या हैं लक्षण

Related Articles