छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब 2559 एक्टिव मरीज
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 381 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 181 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2559 हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6991 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं रायपुर निवासी 3 लोगों की मृत्यु हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
Facebook ने Whatsapp Web पर शुरू की ये विशेष सर्विस, जाने क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को जिन 181 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर जिले से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजर से 10, कोंडागांव एवं बीजापुर से 9-9, महासमुंद, जांजगीर-चांपा से 8-8, बिलासपुर से 6, सरगुजा, कोरिया, कांकेर से 3-3 कोरबा से 2, नारायणपुर से 3-3, बालोद, मुंगेली, बस्तर, दंतेवाडा, से 1-1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल, लॉकडाउन में भी 29 लाख स्कूली बच्चों को मिला मध्यान्ह भोजन
Covid-19 In Chhattisgarh आज जिन 381 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, दुर्ग से 118, राजनांदगांव से 18, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 1, रायपुर से 152, बलौदाबाजार से 1, गरियाबंद से 7, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 7, कोरबा 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 13, सरगुजा से 6, कोरिया से 2, कोंडागांव से 5, दंतेवाडा 6, सुकमा से 16, नारायणपुर से 1 मरीज शामिल हैं.
Covid-19 In Chhattisgarh में अब तक कुल 6991 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 2559 एक्टिव मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :
Amazon Prime Day Sale 2020 : 6 से 12 अगस्त तक जाने कैसे उठायें फायदा
181 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 9608 including 2559 active cases, 6991 discharged cases and 58 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wRihbHbkq8
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 2, 2020