छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 15 सौ के पार, आज 67 नए, 81 हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 15सौ के पार पहुँच गया हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1512 मरीजों की पहचान हो चुकी हैं. आज शनिवार को 67 नए मरीज मिले हैं.  वहीं 81 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

WhatsApp का कोरोना फैक्ट चेक चैटबॉट अब हिंदी में भी, महामारी से जुड़ी फर्जी खबरों की कर सकते हैं जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को जिन 67 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे कोरबा 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव, बलौदाबाजर से 9-9, बिलासपुर से 8, कवर्धा से 5, रायपुर 4, दुर्ग व बलरामपुर से  3-3, दंतेवाडा से 2, कोरिया से 1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

कोरोना से बचना है: एमपी के नाहरू खान ने किया कमाल, पशुपतिनाथ मंदिर में बिना छुए ही बज रही हैं घंटियां

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 81 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे कवर्धा 17, बालोद 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव एवं रायपुर से 9-9, कोरबा, जशपुर से 5-5, गरियाबंद 4, जांजगीर 2, बलौदाबाजर से 1 मरीज शामिल हैं.

.यह भी पढ़ें :

भूपेश बघेल ने दी बड़ी राहत, नगरीय क्षेत्रों में आवास और व्यवसाय के लिए अब सहजता से मिल सकेगी शासकीय जमीन

प्रदेश में अब तक 1512 घनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमे से अब तक कुल 631 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हैं जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

.यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी ने कोरोना ग्राफ शेयर कर कहा- गलत रेस जीतने के रास्ते पर भारत, सरकार के अहंकार को बताया जिम्मेदार

यह भी पढ़ें :

WhatsApp का कोरोना फैक्ट चेक चैटबॉट अब हिंदी में भी, महामारी से जुड़ी फर्जी खबरों की कर सकते हैं जांच

Related Articles