रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जारी हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1.25 लाख से पार 1,26,005 हो गया हैं. सोमवार रात तक 2681 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा आज कुछ कम नजर आया 270 नए मरीज मिले हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2817 हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : सप्रे-दानी स्कुल के कार्यों का विरोध करने वाले पहुंचे उसके भूमिपूजन में
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 27857 हो गई हैं. वहीं 564 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं होम आइसोलेशन से 2253 लोग ठीक हुए हैं. 13 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
Navratri 2020 : नवरात्रि के प्रथम दिन जानें घटस्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त
आज कुल 2,681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,817 मरीज़ उपचार उपरांत आज स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27,857 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/yLMMuPZET8
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 5, 2020
Comments are closed.