इंदरचंद धाडीवाल परिवार और जैन समाज ने बुढातालाब परिक्रमा पथ का नाम अहिंसा पथ करने लिखा पत्र

रायपुर (अविरल समाचार). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रायपुर जिला अध्यक्ष इंदरचंद धाडीवाल के परिवार और जैन समाज ने बुढातालाब परिक्रमा पथ का नाम स्व. इंदरचंद धाडीवाल जी के नाम से करने कि मांग की गई. हैं. परिवार ने इस आशय का पत्र महापौर ऐजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और वार्ड पार्षद डॉ. सीमा कंदोई को दिया हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : सप्रे-दानी स्कुल के कार्यों का विरोध करने वाले पहुंचे उसके भूमिपूजन में

स्व. इंदरचंद धाडीवाल की पत्नी और पूर्व पार्षद सरोजनी धाडीवाल उनके पुत्र ने पत्र में लिखा हैं कि कांग्रेस के लिए समर्पित रहें धाडीवाल की यादों को चिर स्थाई बनाने के लिए बुढातालाब परिक्रमा पथ, बुढापारा बिजली ऑफिस चौक से ओसीएम चौक तक या कोतवाली चौक से सुराना भवन तक का नाम इंदरचंद धाडीवाल अहिंसा पथ किया जाए.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.25 लाख से पार, आज मिले सर्वाधिक 2681 नए मरीज

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ जैन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र गोलछा महासचिव सुरेश बाफना ने महापौर ऐजाज ढेबर की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमे उन्होंने जैन समाज के वरिष्ठ समाज सेवी इंदरचंद धाडीवाल के नाम से किसी एक मार्ग का नाम करने की घोषणा की हैं. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया कि नव निर्मित बुढातालाब परिक्रमा पथ का नाम स्व. धाडीवाल के नाम पर अहिंसा पथ रखा जाए.   

यह भी पढ़ें :

अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को हुए छह महीने, नई तस्वीर में फ्लॉन्ट किया प्रेग्नेंसी ग्लो

Related Articles