छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 57185 लोगों का टेस्ट हुआ, 14 हजार से अधिक हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का रौद्र रूप लगातार जारी हैं. प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखि जा रही हैं. छोटे-छोटे जिलों में भी सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहें हैं. आज भी छत्तीसगढ़ में सारे रिकार्ड धवस्त हो गए हैं. आज कुल 17397 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी अब तक का सर्वाधिक 219 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 14284 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 123479 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 3215 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
बड़ी राहत : रेमेडिसिविर के 15 हजार वायल पहुंचे छत्तीसगढ़, जल्द होगा वितरण, जाने कैसे मिलेगा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 17397 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3215, दुर्ग से 1857, राजनांदगांव से 973, बालोद से 363, बेमेतरा से 421, कबीरधाम 444, धमतरी से 470, बलौदाबाजर से 801, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 332, बिलासपुर से 1317, रायगढ़ से 1144, कोरबा से 843, जांजगीर-चांपा से 908, मुंगेली से 521, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 301, सरगुजा से 433, कोरिया से 413, सूरजपुर से 440, बलरामपुर से 380, जशपुर से 390, बस्तर से 199, कोंडागांव 141, कांकेर से 482 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
Disha Patani ने शेयर की बेडरूम में ली गई फोटो, बरपा रही कहर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 14284 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज अब तक की सर्वाधिक 219 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 57 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 7 घायल
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 622965 हो चुकी हैं. 492593 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 123479 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :-
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका ये खिलाड़ी हुए बाहर
आज 17,397 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14,284 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 4,92,593 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/DiFTdeedjv
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 23, 2021
यह भी पढ़ें :-