छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी 16750 नए संक्रमित, 207 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कुल 15051 हुए ठीक, 121555 का इलाज जारी   

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर आज भी जारी हैं. प्रदेश में आज कुल 16750 नए मरीज मिले हैं. वहीं 207 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 15051 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 121555 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 3035 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के आज कुल 55 हजार लोगों का टेस्ट किया गया हैं.

यह भी पढ़ें :-

केन्द्रीय मंत्री से ऑक्सीजन के लिए मांगी मदद, कहा दो खाएगा, देखें विडियो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को  शाम तक जिन 16750 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3035, दुर्ग से 1759, राजनांदगांव से 1024, बालोद से 412, बेमेतरा से 389, कबीरधाम 394, धमतरी से 707, बलौदाबाजर से 783, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 314, बिलासपुर से 1117, रायगढ़ से 931, कोरबा से 767, जांजगीर-चांपा से 905, मुंगेली से 407, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 131, सरगुजा से 585, कोरिया से 261, सूरजपुर से 306, बलरामपुर से 561, जशपुर से 495, बस्तर से 180, कोंडागांव 141, कांकेर से 590 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोने के दाम में गिरावट का दौर जारी, जाने क्या हैं आज का भाव

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 15051 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 207 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 65 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

IPL 2021 : RCB Vs RR, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 विकेट से जीता

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 605568 हो चुकी हैं. 477339 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 121555 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

भारत में कोरोना, सारे रिकार्ड धवस्त, 3 लाख से अधिक केस, जाने क्या हैं राज्यों के हाल

Related Articles