छत्तीसगढ़ ने भी मारी UPSC में बाजी, जाने किसे मिला कौन सा स्थान

रायपुर (अविरल समाचार).  छत्तीसगढ़ के युवाओं ने भी UPSC 2019 में बाजी मारी हैं. प्रदेश के 5 अभ्यार्थियों का चयन यूपीएससी सिविल सर्विसेस के लिए हुआ है. जिसमे प्रदेश की सिमी करण को 31 वां स्थान मिला हैं.

छत्तीसगढ़ से जिन युवाओं ने सफलता हासिल कि हैं उनमे सिमी करण के अलावा उमेश प्रसाद गुप्ता को 162वां स्थान, सुथान को 209वां स्थान, आयुष खरे 267वां स्थान और योगेश कुमार पटेल को 434वां स्थान हासिल हुआ है.  

सिमी करण ने 2015 में सीबीएसई परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया था और उसने मुंबई आईआईटी से बीटेक किया हैं. उसके पिता डी.एन. करण भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करते हैं, और मां सुजाता करण डीपीएस में शिक्षिका हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का एडमिशन कल से होगा शुरू,सिर्फ आनलाइन ही किया जा सकेगा आवेदन

Related Articles