छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के 6 और मरीज हुए ठीक, 10 का चल रहा इलाज, शाम तक और ठीक होने की संभावना

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ के लिए आज फिर राहत भरी खबर हैं. आज भी कोरोना वायरस के 6 मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें एम्स रायपुर (AIIMS Raipur)  से आज छुट्टी देदी गई. इसमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में अब 10 मरीज शेष हैं. और 2 दिनों से कोई नया मामला भी सामने नहीं आया हैं.

यह भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने कहा-सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना को हरा नहीं पाएंगे, ये PAUSE बटन की तरह

एम्स रायपुर में अधीक्षक करण पिपरे ने अविरल समाचार से चर्चा में बताया कि आज 6 और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. पिपरे के अनुसार आज शाम तक कुछ और रिपोर्ट आना हैं उम्मीद हैं की आज 1-2 और लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें :-

इंदौर में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने, एमपी में 980 हुए कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 केस सामने आए थे. जिसमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज 6 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10 हो गई है. जिनका एम्स अस्पताल में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें :-

Lockdown तोड़ने वालों पर भड़के सलमान खान, कहा- अपने परिवार का जनाजा उठा लोगे?

Related Articles

Comments are closed.