कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए मानुषी छिल्लर सहित 3 मिस वर्ल्ड हुईं एकजुट

नई दिल्ली(एजेंसी) कोरोना वायरस (Covid-19) के बारे में जागरूकता बढ़ाने और चर्चा करने के लिए तीन पूर्व ब्यूटी क्वीन -मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भारत से, मिस वल्र्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले प्यूटरे रिको और मिस वल्र्ड 2018 वैनेसा पोंस मेक्सिको से एक साथ आई हैं. वे इस मुद्दे पर बात कर रही हैं कि कैसे संक्रमण के कलंक से लड़ा जाए.मानुषी ने कहा, “ऐसे समय में हममें से प्रत्येक अपने संबंधित देशों और समुदायों में कोविड-19 के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए जो भी कर सकता है, वह इस वायरस को उसके ट्रैक में रोकने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मैं लोगों को बताना चाहती थी कि इस मुश्किल समय में हम साथ हैं.”

यह भी पढ़ें :-

रायपुर : सुपर लॉकडाउन के पहले चाकूबाजी, युवक ने बिल्डर को मारा, गिरफ्तार

ये तीनों पूर्व मिस वल्र्ड सामाजिक मुद्दों पर भी बात करेंगी. जिसमें शिक्षा, मासिक धर्म स्वच्छता, भेदभाव और नस्लवाद समेत दुनिया को इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता के बारे में बोलेंगी. मानुषी ने कहा, “लोगों की जिंदगियों के नुकसान का जो दर्द हम देख रहे हैं, भारतीयों का संघर्ष उनकी कठिनाइयां भी वैसी ही हैं जैसी दुनिया के हर देश की हैं. मेक्सिको और प्यूटरे रिको की मिस वल्र्ड भी वही बोलेंगी. हम एक दुनिया हैं. हम सामूहिक रूप से लड़ सकते हैं और इसे ठीक कर सकते हैं. इस पूरी गतिविधि का यही मकसद है.”

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के कदमों की IMF ने की तारीफ

 

 

Related Articles