चीन में निर्मित पाकिस्तान वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, फ्लाइंग अफसर और स्कवॉड्रन लीडर की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी). पाकिस्तान (Pakistan) वायु सेना (PAF) का एक ट्रेनी विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में फ्लाइंग अफसर इबादूर रेहमान और स्कवॉड्रन लीडर हारिस बिन खालिद के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस विमान ने मियांवाली स्थित आलम एयरबेस से उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें :

क्या हैं ॐ ध्वनि के रहस्य और चमत्कार

हालांकि पाक वायु सेना ने अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना किस वजह से हुई।

पिछले साल जुलाई में पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान रावलपिंडी में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया था। इस घटना में कम से कम 19 लोगों की जान गई थी।

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

https://twitter.com/KalimKhanNiazi/status/1214458988735221761

Related Articles

Comments are closed.