चीन कर रहा भारत की जासूसी, मोदी, सोनिया, मनमोहन, 24 CMs, 350 MPs सहित 1350 लोगों की जुटाई जानकारी

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में चीन की जासूसी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. चीन अब केवल एलएसी पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल पलेटफॉर्म पर भी भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, चीन भारत में बड़े संवेधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं और सामरिक पदों पर बैठे अधिकारियों की जासूसी कर रहा है.

खुलासा हुआ है कि चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पांच प्रधानमंत्रियों, पूर्व और वर्तमान के 40 मुख्यमंत्रियों, 350 सांसद, कानून निर्माता, विधायक, मेयर, सरपंच और सेना से जुड़े समेत करीब 1350 लोगों की जासूसी कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस ने जिन नामों का खुलासा किया है, उनमें देश के कई बड़े-बड़े लोगों के नाम शामिल हैं.

चीन की एक कंपनी शेनझेन इंफोटेक और झेन्हुआ इंफोटेक ये जासूसी कर रही है. शेनझेन इंफोटेक कंपनी ये जासूसी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के लिए कर रही है. इस कंपनी का काम दूसरे देशों पर नजर रखना है.

चीन की जासूसी कंपनी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन और  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत वर्तमान के कुल 24 मुख्यमंत्रियों की जासूसी कर रही है. वहीं इस लिस्ट में 16 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी

सीडीएस बिपिन रावत

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे

24 मुख्यमंत्री

16 पूर्व मुख्यमंत्री

350 सांसद

70 मेयर

Related Articles