मुंबई (एजेंसी). डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गणेश पर एक महिला ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. गणेश के खिलाफ 33 वर्षीय महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
गणेश आचार्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. इसके अलावा गणेश ने सीनियर डांसर सरोज खान पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, गणेश आचार्य ने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने के लिए ये साजिश रची गई है. इसके पीछे सरोज खान और उनके कुछ साथी हैं, ये सभी लोग इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा और मैंने असोसिएशन में एंट्री कर ली है.’
आचार्य ने कहा, ‘मैं इसमें सरोज खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा क्योंकि इन लोगों ने मुझे बदनाम करने का प्रयास किया है. वे लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा और वह घर बैठकर जबरन वसूल करना चाहते हैं. मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं.’
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन (IFTCA) की जनरल सेक्रेटरी ने गणेश आचार्य पर काम देने के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. वहीं, सरोज खान और गणेश आचार्य लंबे समय से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.