HDFC, ICICI और TATA AIG पर नियम उल्लंघन करने पर 1 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली (एजेंसी). रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्‍टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह जुर्माना KYC नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. इसी तरह भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए ICICI लोम्बार्ड और TATA AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक RBI के मुताबिक एचडीएफसी बैंक, ग्राहकों द्वारा IPO में बोली लगाने के दौरान खोले गए 39 करंट अकाउंट में जरूरी जांच परख करने में असफल रहा है. आरबीआई ने कहा कि बैंक में खोले गए इन करंट अकाउंट्स में जो लेनदेन हुए हैं वो खाता खोलने वाले ग्राहकों की घोषित आय और ब्यौरे से नहीं मिल रहा है. आरबीआई ने जुर्माने का फैसला एचडीएफसी बैंक को भेजे गए कारण बताओ नोटिस और उसके जवाब पर विचार करने के बाद लिया है.

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट (जीडीआर) जारी करने में हेरा फेरी करने के मामले में जीवी फिल्म्स लिमिटेड और उसके पांच वरिष्ठ अधिकारियों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि जीवी फिल्म्स पर उसने 25 लाख रुपये और कंपनी के निदेशकों पर 15 लाख रुपये प्रति निदेशक जुर्माना लगाया है.

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों से संबंधित कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए ICICI लोम्बार्ड पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा इरडा ने कंपनी को कुछ निर्देश और परामर्श भी जारी किया है. इरडा ने एक अन्‍य आदेश में पॉलिसीधारकों के हितों के संरक्षण से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन के लिए टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर भी 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

Related Articles