क्या चलन से बाहर होंगे 2 हजार के नोट ? ATM से निकल रहे केवल 500 के नोट

RBI ने RTI के तहत दी जानकारी 2 हजार के नोट कि छपाई बंद

नई दिल्ली (एजेंसी). बैंकों के एटीएम से अब 2000 रुपये के नोटों के जगह अधिक मात्रा में 500 के नोट निकल रहे हैं। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि उच्च मूल्य वाले 2,000 के नोट को चलन से बाहर किया जा सके। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा था कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 के नोट की छपाई बंद कर दी है। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई निर्देश नहीं है। बैंक ने खुद ही अपने एटीएम में छोटे नोट डालना शुरू कर दिया है, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो

यह भी देखें :

दिशा पाटनी का ये बोल्ड लुक गाना सोशल मीडिया में अभी से मचा रहा धूम, देखें विडियो

कुछ बैंकों ने अपने एटीएम को छोटे नोटों के हिसाब से समायोजित करना शुरू कर दिया। कुछ और बैंक भी इस तरह का कदम उठा सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने कहा है कि उसने अपने एटीएम में 2,000 का नोट डालना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट का रुख, कहा सड़क प्रदर्शन के लिए नहीं

सूत्रों का कहना है कि 2,000 के नोट को तुड़ाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में बैंकों ने एटीएम में 2,000 का नोट डालना बंद कर दिया है। रिजर्व बैंक द्वारा आरटीआई पर दिए गए जवाब में कहा गया है कि 2016-17 के दौरान 2,000 रुपये के 354.29 करोड़ नोट छापे गए। हालांकि, 2017-18 में यह संख्या घटकर 11.15 करोड़ और 2018-19 मे 4.66 करोड़ पर आ गई।

यह भी पढ़ें :

दुर्ग, रायपुर राजमार्ग फ्लाईओवर निर्माण कि धीमी गति पर अरुण वोरा ने PWD मंत्री को घेरा

यह इस बात की ओर इशारा करता है कि 2,000 के नोट चलन में तो रहेंगे, लेकिन अंततः उनके परिचालन में कमी आएगी। इस कदम को इस तरह से भी देखा जा रहा है कि इससे लोगों के पास उच्च मूल्य के नोटों में कमी आएगी और काले धन पर रोक लगाया जा सकेगा। गौरतलब हो कि साल 2016 में सरकार ने 1,000 और 500 के नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी। 

यह भी पढ़ें :

दिल्ली हिंसा : जायजा लेने निकले NSA अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह ने दिए थे निर्देश

  

 

Related Articles