कोरोना वायरस : देश में एक हजार पार हुआ मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था. इसके बाद से देश में अबतक इस जानलेवा संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 31 हजार 332 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 हजार 696 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की जान गई है. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 400, मध्य प्रदेश में 120, गुजरात में 181, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 25, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 34, पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, राजस्थान में 51, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

देश में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. लॉकडाउन से पहले मरीजों की संख्या दोगुना होने में तीन दिन का समय लग रहा था, लेकिन अब यह दर बढ़कर दस दिन हो गयी है.

जिला स्तर पर चलाये जा रहे संक्रमण रोधी अभियान के कारण देश के 17 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. सोमवार को ऐसे जिलों की संख्या 16 थी. 25 अप्रैल के बाद इस सूची में दो जिले (पश्चिम बंगाल का कलिमपोंग और केरल का वायनाड) जुड़े हैं. वहीं, बिहार के लखीसराय जिले में संक्रमित मरीज मिलने के कारण यह जिला इस सूची से बाहर हो गया है.

Related Articles