नई दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदेश के सभी मॉलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए, हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के से बचने के लिए हर राज्य अपने हिसाब से जरूरी कहद उठा रहे हैं. इससे पहले आज ही मुंबई समेत महाराष्ट्र के चार शहरों को बंद करने का फैसला किया गया.
यह भी पढ़ें :-
Jio ने पेश किया 5 नए प्लान, मिलेगा दोगुना फायदा, पढ़ें क्या ?
महाराष्ट्र में मुंबई समेत पुणे, चिंचवड़-पिंपरी और नागपुर शहर बंद कर दिए गए हैं. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है.उन्होंने बताया की आज रात 12 बजे से ये सभी शहर पूरी तरह बंद हो जाएंगे. सिर्फ आवश्यक सेवाएं जैसे बैंक, सब्जी और दवा की दुकानें जारी रहेगीं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : गाय के दूध से भी महंगा गो मूत्र, बिक्री हुई दोगुनी, पढ़ें क्यों ?
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना से अब तक 195 लोग संक्रमित हैं तो वहीं इस वायरस ने चार भारतीय नागिरकों की जान भी ले ली है.
यह भी पढ़ें :-