रूस से रक्षा सौदे को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने भारत को दूसरी बार धमकी दी है। अमेरिका ने कहा कि रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील और ईरान से तेल की सौदेबाजी भारत के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी। हम भारत के इन सौदों की बड़ी सावधानी से समीक्षा कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि रूस से डील भारत को भारी पड़ेगी।
कूटनीति / अमेरिका की फिर धमकी- रूस से रक्षा सौदा और ईरान से तेल खरीदना भारत के लिए मददगार नहीं होगा
Home - अंतरराष्ट्रीय - कूटनीति / अमेरिका की फिर धमकी- रूस से रक्षा सौदा और ईरान से तेल खरीदना भारत के लिए मददगार नहीं होगा