नई दिल्ली (एजेंसी). कांग्रेस : कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी में सियासी बवंडर उठ गया है. थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी. कल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस पद से हटने की इच्छा जताई थी. कल सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया था. इस पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वारयस : देश में अबतक 31 लाख के पार केस, 57 हजार से ज्यादा मौत
कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है. हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ और युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है.
यह भी पढ़ें: