वाशिंगटन, (एजेंसी)| भारतवंशी अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने यहां एक रैली से राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में आधिकारिक रूप से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी। रैली में उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अमेरिका और दुनिया इतिहास में ‘एक संक्रमण काल’ से गुजर रहे हैं और सभी अमेरिकी लोगों से ‘जो कुछ हो रहा है उस बारे में सच बोलने’ का आग्रह किया।
एक समाचार पत्र के अनुसार, ओकलैंड में 20,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ के सामने रविवार को हैरिस ने अपने जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सैनफ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में एक वकील के रूप में काम करने और फिर बाद में सीनेटर बनने और अब राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का जिक्र किया। 54 वर्षीय हैरिस अमेरिकी सीनेट में सेवा करने वाली पहली भारतीय मूल की अमेरिकी और दूसरी अश्वेत महिला हैं। हैरिस ने 21 जनवरी को आधिकारिक रूप से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
हैरिस ने रैली में कहा, ‘हम अपनी दुनिया के इतिहास में एक संक्रमण काल से गुजर रहे हैं। हम हमारे राष्ट्र के इतिहास के मोड़ पर हैं। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि अमेरिकी सपने और हमारा अमेरिकी लोकतंत्र हमले की जद में है और पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब हमारे पास ऐसे नेता हैं जो प्रेस की आजादी पर हमला कर रहे हैं और हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रहे हैं, यह हमारा अमेरिका नहीं है।’
हैरिस ने ऐसे अमेरिका की बात की जहां हर शरणार्थी का स्वागत होता है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण कराने की योजना की निंदा की। सीनेटर ने यह भी वादा किया कि अगर वह निर्वाचित होती हैं तो वह हमेशा शालीनता और नैतिक स्पष्टता के साथ बात करेंगी और सभी के साथ सम्मान से पेश आएंगी।