इनकम टैक्स विभाग को भगोड़े नीरव मोदी के घर से मिली 59 करोड़ रुपये की पेंटिंग्स

मुंबई (एजेंसी)। इनकम टैक्स विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की पेंटिग्स की मंगलवार को नीलामी की। इस नीलामी से आयकर विभाग को 59.37 करोड़ रूपये हासिल हुए। आयकर विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई। मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रूपये बकाया है।

विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली। इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रूपये आयेंगे। इन पेंटिग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं। नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है।

Related Articles