इजराइल में चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत दौरा रद्द किया

नई दिल्ली (एजेंसी)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया है। अपनी यात्रा से पांच दिन पहले नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और इजराइल में चुनाव के कारण अपनी यात्रा को रद्द करने की सूचना दी। अब नेतन्याहू चुनाव बाद भारत आएंगे।

इजराइल में 17 सितंबर को आम चुनाव होने हैं। नेतन्याहू सबसे लंबे वक्त तक इजराइल के प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं। मई में हुए आम चुनावों के नतीजों में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। वह सरकार बनाने में असफल रहे थे। नेतन्याहू गठबंधन नहीं बना पाए थे। इसके बाद इजराइल की संसद नेसेट ने देश में दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया। इसलिए यहां दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं।

बता दें कि भारत और इजराइल के संबंध बहुत अच्छे हैं। पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू काफी करीबी दोस्त हैं। दोनों देशों के हालिया वर्षों में आर्थिक, सैन्य, सामरिक संबंध बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तब वैश्विक नेताओं में सबसे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने ही उन्हें बधाई दी थी।

Related Articles