नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडोनेशिया में सोमवार को 7.5 मैग्निट्यूड का भूकंप आया है। ये भूकंप बांधा सागर में आया। हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है। ये जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) द्वारा दी गई है। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 220 किमी की गहाराई में था। किसी तरह के नुकसान और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा है कि भूकंप के बाद किसी तरह की सुनामी की कोई संभावना नहीं है।
इससे पहले बीते हफ्ते इंडोनेशिया के पापुआ में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। लेकिन अधिक नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी। इस देश में बीते साल सुलावेसी द्वीप पर आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में करीब 348 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इससे कई इमारतें जमींदोज हो गईं।