आर्थिक तंगी से जेट एयरवेज ने 13 रूटों पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द की

नई दिल्ली (एजेंसी)। जेट एयरवेज के आर्थिक हालात खराब होने के चलते उनसे दो तिहाई विमानों को खड़ा कर दिया है। इसके चलते जेट ने 13 अंतर्राष्ट्रीय रूट पर उड़ानें रद्द कर दी हैं। सभी उड़ानें अप्रैल माह तक रद्द की गई हैं। इनमें पुणे से सिंगापुर और अबु धाबी, दिल्ली से अबु धाबी, दम्मम, ढाका, हॉन्ग-कॉन्ग और रियाद शामिल हैं। बतादें सात अतंर्राष्ट्रीय रूटों पर पहले ही उड़ानों की संख्या कम की गई थी।

विमान रद्द होने से होली से वापस जाने के बाद फ्लाइट लेने एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने विमान नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप था कि उन्हें फ्लाइट रद्द होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को वेतन और भत्ते देने में विमानन कंपनियों को मुश्किल हो रही है।

अन्य राज्यों में भी जेट एयरवेज की उड़ानों पर असर पड़ा है। जेट एयरवेज की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन के पास कुल 119 विमानों का बेड़ा है। पिछले कुछ सप्ताह से एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से यात्री अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे है।

Related Articles