नई दिल्ली(एजेंसी): लॉकडाउन के बीच सरकार ने सार्वजनिक यातायात के सबसे बड़े साधन यानि यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कल यानि मंगलवार से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी. लेकिन याद रखिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा इसलिए स्टेशन पर जाने की गलती ना करें.
रेलवे 12 मई से धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से शुरू होगी.
दिल्ली से पटना
दिल्ली से रांची
दिल्ली से मुंबई
दिल्ली से जम्मू
दिल्ली से चेन्नई
दिल्ली से बेंगलुरु
दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
दिल्ली से डिब्रूगढ़
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से सिकंदराबाद
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से मडगांव
दिल्ली से अगरतला
दिल्ली से बिलासपुर
दिल्ली से हावड़ा
बड़ी बात ये है कि अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर या IRCTC के मोबाइल ऐप पर ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी जिसकी शुरुआत आज शाम 4 बजे से होगी.
सभी लोग टिकट बुक करा सकते हैं
टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी
जिनको कन्फर्म टिकट मिलेगा वही यात्रा कर पाएंगे
सिर्फ एसी कोच वाली ट्रेनें चलेंगी
ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस वाला होगा
इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी
इन ट्रेनों के लिमिटेड स्टॉपेज होंगे
ट्रेन का नया टाइम टेबल आज जारी किया जाएगा
यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा
स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति
मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा
सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य
टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी
तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी
ट्रेन में कंबल, चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी
ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होगी, सफर में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा. अपना खाना आपको खुद लेकर चलना होगा
सबसे बड़ी बात जो आपको ख्याल रखना है. पहला तो ये कि टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी इसलिए स्टेशन जाने की कतई जरूरत नहीं है. दूसरा ये कि दिल्ली से सिर्फ 15 जगहों के लिए 15 ट्रेन चलाई जा रही है. याद रखिए इन 15 पैसेंजर ट्रेनों का मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों से कोई लेना देना नहीं है. श्रमिक ट्रेनें पहले से तय टाइम टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी.