‘आई लव केजरीवाल’ का स्टीकर लगाने से ऑटो चालक को लगा 10 हजार जुर्माना, हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस-चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऑटो रिक्शा पर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टिकर लगाने के मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने 10 हजार का चालान कटने के बाद यह याचिका दाखिल की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका पर दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.

एक ऑटो ड्राइवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि ‘आई लव केजरीवाल’ स्टीकर लगाने के बाद दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उसका ₹10,000 का चालान कर दिया. अब इस मामले में कोर्ट 3 मार्च को सुनवाई करेगा. सुनवाई में ट्रैफिक पुलिस को बताना होगा कि ट्रैफिक के किस नियम के उल्लंघन को लेकर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टीकर लगाने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर का चालान किया गया था.

Related Articles