विजयवाडा (एजेंसी). आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijaywada) में मंदिरों के प्रवेश द्वार पर भिक्षा मांगने वाले 73 वर्षीय भिखारी (Beggar) यादि रेड्डी ने साईंबाबा मंदिर को 8 लाख रुपये दान किए हैं। यह रुपये उन्होंने सात वर्ष में जमा किये हैं।
यह भी पढ़ें :
रायपुर : तेज रफ़्तार ट्रक मंदिर में घुसा
उन्होंने लगभग चार दशकों तक रिक्शा चलाया। इसके बाद जब उनके घुटनों ने रिक्शा चलाने से जवाब दे दिया तो भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा। यादि रेड्डी ने बताया कि मैंने 40 साल तक रिक्शा चलाया। सबसे पहले मैंने साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों को 1 लाख रुपये दिए। जब मेरी तबियत बिगड़ने लगी, तो मुझे रुपये की जरूरत महसूस नहीं हुई। इसलिए, मैंने मंदिर में और योगदान देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा, स्मृति नीरज ठाकुर बनी अध्यक्ष
रेड्डी ने कहा कि जब उन्होंने मंदिर में दान देना शुरू किया, तो उनकी आमदनी में इजाफा हुआ। मंदिर में रुपये दान करने के बाद लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया। कहा कि मेरी आय भी धीरे-धीरे बढ़ गई। आज तक मैंने 8 लाख रुपये दिए हैं। मैंने भगवान को शपथ दी कि मैं अपनी सारी कमाई सर्वशक्तिमान को दूंगा।
यह भी पढ़ें :
Samsung Galaxy S10 पर मिल रही 12 हजार की छुट, खरीदने का हैं अच्छा मौका
रेड्डी के इस दान की सराहना करते हुए, मंदिर अधिकारियों ने कहा कि इससे मंदिर के विकास में वास्तव में मदद मिली है। हम यादि रेड्डी की मदद से एक गोशाला बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने मंदिर को 8 लाख रुपये का दान दिया है। हम कभी भी किसी तरह का दान नहीं मांगते हैं लेकिन शहर के आसपास के लोग स्वयं दान करते हैं।
यह भी देखें :
Comments are closed.