काबुल(एजेंसी)। अफगानिस्तान को तालिबान ने एक बार फिर निशाना बनाया है। तालिबान ने सैन्य अ़ड्डों पर हमला किया। इस हमले में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है और 190 लोगों को मारने का दावा किया है।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के प्रशिक्षण अड्डे के प्रवेश द्वार पर पहले आतंकियों ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन से शक्तिशाली विस्फोट कराया। उसके बाद दो बंदूकधारियों ने परिसर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की।
जिसमें सौ से ज्यादा सुरक्षाबलों की मौत हो गई। जबकि कुछ घायलों को इलाज के लिए प्रांतीय अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को राजधानी काबुल लाया गया है। गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने पहले सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और इसके बाद आतंकवादियों ने अफगान बलों पर गोलीबारी की। अफगानिस्तानी सैनिकों ने दो तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया।