न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक लेखिका ने यौन शोषण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क में एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक लेखिका ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1990 के मध्य में मैनहट्टन डिपार्टमेंट स्टोर के एक ड्रेसिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया था।
हालांकि इस गंभीर आरोपों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा, ‘मैं अपने जीवन में इस महिला से कभी नहीं मिला।’ अपने बयान में ट्रंप ने इस आरोप को ‘फर्जी समाचार’ बताया और कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है।
ट्रंप ने कहा, ‘कोई टिप्पणी नहीं? कोई निगरानी नहीं? कोई वीडियो नहीं? कोई रिपोर्ट नहीं? आसपास कोई बिक्री परिचारक नहीं, मैं इस बात की पुष्टि करने के लिए बर्गडॉर्फ गुडमैन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके पास ऐसी किसी भी घटना का कोई वीडियो फुटेज नहीं है, क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ।’
हालांकि इस मामले में ट्रंप की कंपनी ने एसोसिएटेड प्रेस के टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। ट्रंप अभी भी इन कंपनियों के मालिक हैं। बता दें आरोप लगाने वाली महिला ईजीन कैरोल ने ट्रंप के खिलाफ आरोप को ‘हिंसक पुरुषों’ के बारे में अपनी आगामी किताब में शामिल किया है।
कैरोल ने लिखा है कि 1995 या 1996 में उनकी ट्रंप से दोस्ती थी और इसी की वजह से बर्गडॉर्फ गुडमैन में रियल एस्टेट मुगल माने जाने वाले ट्रंप ने उन्हें ड्रेसिंग रूम की दीवार की तरफ धक्का दे दिया और अपनी पैंट उतार दिया और उसे भी ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। कैरोल ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ट्रंप उसे दोबारा धक्का देकर स्टोर से भाग गए थे।
2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान, एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने ट्रंप पर पहले के सालों में यौन शोषण का आरोप लगाया था। ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था और कहा था कि महिलाएं झूठ बोल रही है। ऐसे मामलों में आम तौर पर सहमति के बिना ग्रोपिंग और चुंबन शामिल होता है लेकिन कैरोल ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।