लद्दाख के शहीदों की याद में 26 जून को देशभर में श्रद्धाजंलि सभा करेगी कांग्रेस, दिल्ली में सोनिया, राहुल लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली(एजेंसी): लद्दाख के गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत और नियंत्रण रेखा पर चीन के अतिक्रमण और लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत के मुद्दे पर कांग्रेस में केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 जून को कांग्रेस ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाएगी जिसके तहत पार्टी देश भर में प्रदर्शन कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में चीनी अतिक्रमण का विरोध दर्ज कराएगी.

इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने नियंत्रण रेखा के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चीन ने समझ लिया है भारत की स्थिति क्या है तभी उसने यह कदम उठाया है. दरअसल कांग्रेस देश की जनता को बताना चाहती है कि मोदी सरकार चीनी घुसपैठ की सच्चाई छिपा रही है और सरकार के इस रवैए से देश की सुरक्षा और भूभागीय अखंडता खतरे में आ गई है. राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सहमति बनी कि चीनी घुसपैठ पर पार्टी को देश भर में श्रधांजलि सभा करनी चाहिए.

इसके साथ ही कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ भी 29 जून को सड़क पर उतरने का फैसला किया है. देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरना देकर कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग करेंगे. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को वापस लेने के लिए सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी.

दोनों प्रदर्शनों की जानकारी देते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि दोनों दिन सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस बड़ा अभियान चला कर चीनी अतिक्रमण और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. वेणुगोपाल ने निर्देश जारी किया है प्रदर्शनों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

Related Articles