प्रदेश

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Nava Raipur) स्थित जंगल सफारी में आज उस समय अजीब स्थिति बन जब पर्यटकों को लेकर जंगल में गई गाड़ी अचानक खराब हो कर बंद हो गई. पर्यटक परिवार सहित थे गाड़ी में और बाघ गाडी के बाहर. पर्यटकों में दहसत हो गई. इस दरम्यान गाडी के अन्दर महिलायें और छोटे बच्चे भी थे.

यह भी पढ़ें :

क्या हुआ जब गिर पड़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों ने पर्यटकों को इस हालत से निकालने के प्रयास चालू कर दिए थे. काफी देर रुकने के बाद सफारी के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर दूसरी गाड़ी लेकर पहुँचे, बाघों को वहाँ से हटाया गया. इसके बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर शहर का संग्राम 2019 : व्यय लेखा जमा नहीं करने वाले 74 प्रत्याशियों को नोटिस

लेकिन इस घटना ने सफारी की व्यवस्था की पोल खोल दी है. विडियो देखने के बाद लगता हैं की थोड़ी सी भी असावधानी पर बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि 3 बाघों ने गाडी को घेर लिया था.

यह भी पढ़ें :

इन दवाओं के दाम में 50% की होगी वृद्धि

देखें पूरी घटना का पर्यटकों के द्वारा बनाया गया विडियो :-

यह भी पढ़ें :

रायपुर : क्या आप शेषन के पहले का चुनाव देखना चाहते हैं तो इंदिरा गांधी वार्ड में जाएं

Related Articles

Comments are closed.