मुंबई (एजेंसी)। बम धमाके की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार को लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरना पड़ा। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने ट्वीट किया कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा। एयरलाइन ने कहा, “एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है।”
आज सुबह मुंबई से प्लेन रवाना हुई थी और अमेरिका के न्यू जर्सी में नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे पहुंचना था, लेकिन पहले ही उसकी स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
जांच के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया है कि विमान में बम होने की धमकी फर्जी थी। विमान नेवार्क के लिए उड़ान भर चुका है।