नई दिल्ली (एजेंसी) टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुधवार को नेपियर में न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन किया, फिर बल्लेबाजों ने बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो और केदार जाधव को एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को महज 38 ओवर में 157 रन पर समेट दिया। इस तरह उसे 158 रन का लक्ष्य मिला। मैच के बीच में तेज रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम का एक ओवर घटा दिया गया और उसे संशोधित लक्ष्य (156) मिला। भारत ने यह लक्ष्य 34.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।