विराट कोहली बने आईसीसी वन-डे और टेस्ट के कप्तान, अवार्ड की हैट-ट्रिक

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल से धूम मचाने वाले विराट कोहली ने आज आईसीसी के अवॉर्ड फंक्शन में भी अपने नाम का डंका बजा दिया। आईसीसी ने आज अपने साल 2018 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है। इस तरह विराट यहां खिताबों की हैटट्रिक जमा दी है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो।

साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को साल 2018 की आईसीसी की वन-डे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी ने साल की अपनी टेस्ट एकादश में कोहली को कप्तान बनाया जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है। वहीं वन-डे टीम में कोहली को कप्तान बनाया गया जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कोहली ने साल 2018 में टीम इंडिया का 14 वन-डे में नेतृत्व किया, जिसमें से 9 मैचों में टीम को जीत मिली।

आईसीसी की साल 2018 की वन-डे टीम में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बता दें कि आईसीसी की वन-डे टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मिली है। रोहित ने 19 पारियों में 73.57 की औसत और 100.09 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। बेयरस्टो ने 22 पारियों में 46.59 की औसत और 118.22 के स्ट्राइक रेट से 1025 रन बनाए। तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली काबिज हैं। भारतीय कप्तान ने साल 2018 में 14 वन-डे में छह शतकों और तीन अर्धशतकों व 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। चौथे क्रम पर इंग्लैंड के जो रूट, पांचवें पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और छठे पर इंग्लैंड के जोस बटलर को जगह मिली। आईसीसी ने ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्टोक्स ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक व 44.71 की औसत से 313 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 11 पारियों में 5.91 की इकॉनोमी रेट से विकेट चटकाए।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को भी आईसीसी की वन-डे एकादश में जगह मिली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21.72 की औसत से 29 विकेट चटकाए। उन्होंने एशिया कप 2018 में 18.50 की दर से 10 विकेट झटके। अफगानिस्तान के राशिद खान भी वन-डे टीम में जगह पाने में कामयाब हुए। लेग स्पिनर ने साल का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया। उन्होंने 14.45 की दर से 48 विकेट झटके। राशिद की खासियत रही कि उन्होंने बेहद कम रन खर्च किए। कुलदीप यादव को भी आईसीसी ने वन-डे टीम में शामिल किया है। यादव ने 19 मैचों में 17.77 की औसत से 45 विकेट लिए। वह वन-डे में साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की वन-डे टीम में जगह मिली है। बुमराह ने 13 पारियों में 16.63 की औसत से 22 विकेट चटकाए।

साल 2018 के लिए आईसीसी की वन-डे टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली, जो रूट, रॉस टेलर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

साल 2018 के लिए आईसीसी की टेस्ट टीम इस प्रकार है:
टॉम लैथम, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, कप्तान विराट कोहली, हेनरी निकोल्स, विकेटकीपर ऋषभ पंत, जेसन होल्डर, कगीसो रबाडा, नाथन लियोन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद अब्बास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *