छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें :
भाजपा महासचिव के पुत्र ने फिर धमकाया बिजली विभाग के कर्मचारी को
नई दिल्ली (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भाजपा (BJP) नेताओं ने आज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नड्डा को प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें :
देवउठनी एकादशी 8 नवंबर को, कैसे उठायें भगवान् विष्णु को
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने हाल ही में स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर एक बैठक की थी. जिसमे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों से बदली परिस्थितियों में चुनाव की रुपरेखा पर विचार विमर्श कर रणनीति को अंजाम दिया था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इन चुनावों को अप्रत्यक्ष प्रणाली और ईवीएम के बजाय मतपत्र से कराने का निर्णय किया हैं इसे देखते हुए भाजपा ने भी अपनी रचना में बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.