नई दिल्ली (एजेंसी)। कश्मीर पर पाकिस्तान को और झटका लगा है। पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ा है। अब यूरोपियन यूनियन से साफ किया है कि वह उसके साथ नहीं है। यूरोपियन कंजरवेटिव्स एंड रिफॉर्मिस्ट समूह के रिस्जार्द कजार्नेकी ने कहा कि भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं।
उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के महान लोकतंत्रों में एक है। भारत और खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को देखना होगा। भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं। वे पड़ोसी मुल्कों से ही आते हैं। हमें भारत का समर्थन करना चाहिए।”
यूरोपीय पीपुल्स पार्टी के समूह के नेता फल्वियो मार्शिलो ने भी पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद में कहा, “पाकिस्तान ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है। पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां बैठकर आतंकवादी बिना किसी डर के यूरोप में आतंकी हमले की साजिश रच सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान में मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और पाकिस्तान इस बात का जिक्र तक नहीं करता है।”