नई दिल्ली(एजेंसी): एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म आज रिलीज हो गई है. फिल्म जी5 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में जबकि अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी घूमकेतु नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे है. वह एक राइटर बनना चाहते हैं. वहीं अनुराग कश्यप एक करप्ट पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. घूमकेतु 1 घंटे 42 मिनट की फिल्म है, जिसमें आपको नवाजुद्दी की मस्त कॉमेडी दिखेगी. अगर आप भी इस फिल्म देखने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां जानिए क्या कहते हैं क्रीटिक्स के रिव्यूज.
डीएनए ने इस फिल्म को 5 में से 2.5 रेटिंग देते हुए कहा है कि ये फिल्म 70 के दशक के बॉलीवुड मसाला फिल्मों की तरह ही जिसमें छुटपुट मजाक और स्पूफ-कॉमेडी. करप्ट ऑफिसर के किरदार में अनुराग कश्यप भी लोगों के चेहरे पर स्माइल ला देते हैं.
मिड डे ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं. इसमें कापी केयरिंग और गर्मजोशी को दिखाया गया है. यह फिल्मों के बारे में एक फिल्म है. हमेशा फिल्में देखने वाले इसे देखकर काफी जोशीला महसूस कर सकते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की देहाती बोली आपका दिल जीत लेगी.
इंडिया टुडे ने भी फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं. घूमकेतु में हर किरदार को अंदर से और दिल से लिखा गया है. सबकी कहानियों को यूनीक तरीक से दिखाया गया है. डायरेक्टर और राइटर पुष्पेंद्र नाथ सिंह को इसके लिए सैल्यूट तो बनता है.
इंडियन एक्स्प्रेस ने कहा कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक अनुभवहीन लेखक (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के संघर्ष को दिखाया गया है. अनुराग कश्यप एक आलसी और लालची पुलिस वाले हैं, जिन्हें लापता व्यक्ति घूमकेतु (नवाजुद्दीन) की तलाश करता है. अनुराग कश्यप आलसी पुलिस वाले के किरदार में फिट बैठते हैं, क्योंकि उनमें झलकता है की वह एक्टिंग करने में इच्छुक नहीं होते हैं. बाकी सभी स्टार ने बेहतरीन काम किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि फिल्म एक भी कॉमेडी पंच बेकार नहीं लगता है. मेकर्स ने राइटर के फैंटसी दुनिया को बहुती अच्छे से क्रिएट किया है. फिल्म इला अरुण का किरदार भी कलाकारों इक टुकड़ी में कमाल का है. फिल्म की एक शानदार लाइन है, ‘यह कॉमेडी बहुत कठिन चीज है, लोगों को हंसी भी आनी चाहिए.’