राशी के अनुसार कैसे करें दीपावली में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
रायपुर (अविरल समाचार). इस वर्ष दीपावली (diwali 2019) पूजन के लिए सुबह से लेकर रात तक शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सुविधा और राशि के अनुसार माता लक्ष्मी का पूजन कर सकते है. ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार दिवाली पूजन के मुहूर्त इस प्रकार हैं.
यह भी पढ़ें :
मिटटी और गोबर के दीयों वाले छत्तीगढ़ी गीत की सोशल मीडिया में धूम
दिवाली पूजन मुहूर्त :
चौघडिया का मुहूर्त:
चर लाभ और अमृत का चौघडिया: प्रात: 7.30 से 11.47 बजे तक
शुभ का चौघडिया: दोपहर 1.13 से 2.38 बजे तक
शुभ अमृत और चर का चौघडिया: सायं 5.30 से रात्रि 10.13 बजे तक
निशिथ काल: रात्रि 8.14 से 10.52 बजे तक।
महानिशीथ काल: रात्रि 10.52 से 1.31 बजे तक।
यह भी पढ़ें :
आश्विन नेशनल टीम का हेलमेट पहन घरेलु मैच में उतरे, मिल सकती है सजा
स्थिर लग्न के मुहूर्त :
गोधुली बेला में: सायंकाल 4.45 से रात्रि 6.25 बजे तक
वृषभ लग्न : रात्रि 6.36 से 8.35 बजे तक
मिथुन लग्न : रात्रि 8.35 से 10.48 बजे तक
सिंह लग्न : मध्य रात्रि 1.02 बजे से 3.13 बजे तक (व्यापारियों के लिए)
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगेगा बैन
राशी के अनुसार करें लक्ष्मी जी को प्रसन्न
मेष : पाँच गोमती चक्र गुलाब जल में रख कर श्री सूक्त या लक्ष्मी जी के मंत्र: ‘शंख्व चक्र गदा हस्ते श्रीं महा लक्ष्म्यै नम:’ का जाप करें |
वृष : केसर के दूध से लक्ष्मी जी का मंत्र, ‘मांगल्यदास्तु श्रीं लक्ष्मी देव्यै नम:’ से अभिषेक करें |
मिथुन : लक्ष्मी जी का पूजन कर के हरे फलों का भोग लगा कर पान अर्पित करें |लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन कर के ‘ह्रीं ह्रीं त्रिपुरारेश्वरी लक्ष्मी देव्यै ह्रीं ह्रीं’ मंत्र का जाप करें |
सिंह : अनार के रस से भगवती लक्ष्मी जी का अभिषेक करें | मंत्र: ‘सूर्यां हिरण्य्मयीं लक्ष्मी देव्यै नम:’|
कन्या : गाय के दूध से खीर बनाकर लक्ष्मी जी को भोग लगायें | तुला: सायंकाल अष्ट लक्ष्मी का पूजन करें कुबेर का पूजन भी करें |
वृश्चिक : किसी गाय को सायंकाल पाँच केले खिला कर लक्ष्मी जी को लाल पुष्प अर्पित करें|
मकर : ‘ह्रीं श्रीं’ हिरण्यवर्णा लक्ष्मी देव्यै नम:’ मंत्र से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें|
कुंभ : लक्ष्मी जी का केसर दूध से अभिषेक कर के दवात की शीशी की पूजा करें |
मीन : लक्ष्मी पूजा कर पाँच कमल के गट्टॆ अर्पित करें | मंत्र: ‘ह्रीं श्रीं ह्रीं ‘ का उच्चारण करते हुए हल्दी युक्त जल से अभिषेक करें|
यह भी पढ़ें :